सामाजिक उत्तरदायित्व के संकल्प के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार, 26 जनवरी को महेंद्र रॉय लेन बिज़नेस ओनर्स एसोसिएशन की ओर से निःशुल्क नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर महेंद्र रॉय लेन स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में ASG आई हॉस्पिटल एवं फोर्टिस हॉस्पिटल के सहयोग से संपन्न हुआ।
शिविर में आधुनिक कंप्यूटरीकृत तकनीक के माध्यम से आंखों की जांच, दृष्टि परीक्षण तथा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया और आंखों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निदान के साथ आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।
स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ ठंड से प्रभावित एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस पहल के माध्यम से आयोजकों ने समाज के वंचित वर्ग के प्रति मानवीय संवेदना और सहयोग का संदेश दिया।
कार्यक्रम में महेंद्र रॉय लेन बिज़नेस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जाकिर हुसैन मलिक, सचिव सैयद अब्दुल शाकिर, कोषाध्यक्ष नौशाद अहमद, सह-सचिव शमीम अख्तर, उपाध्यक्ष मोशर्रफ हुसैन तथा सह-कोषाध्यक्ष इरफान अहमद उपस्थित रहे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी सेल के सचिव सैयद फैसल, WBTMCC माइनॉरिटी सेल के संगठन सचिव एहतेशामुल हक सिद्दीकी, चेयरमैन फरीद खान, BSBM के राज्य अध्यक्ष प्रोफेसर वाजहुल हक, एंटाली विधायक श्री स्वर्ण कमल साहा, कोलकाता नगर निगम की 59 नंबर वार्ड की पार्षद श्रीमती जॉली बोस एवं वार्ड अध्यक्ष रॉबिन बोस (TMC) भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि भविष्य में भी आम लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

