26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में (ICMAI) द इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट्स ऑफ इंडिया की ओर से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एसबीआई ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक संपन्न हुआ।
ICMAI की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभा पहचान, करियर मार्गदर्शन तथा रोजगार के अवसरों को लेकर जागरूकता बढ़ाना था। संस्थान की ओर से छात्रों और युवाओं के लिए जॉब ऑब्जर्वेशन, टैलेंट ऑब्जर्वेशन एवं जॉब प्लेसमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गईं।
कार्यक्रम को और अधिक रंगारंग बनाने के लिए प्रसिद्ध गायक रूपंकर बागची एवं गायिका मिस चंद्रिका भट्टाचार्य की विशेष उपस्थिति रही। उनके सुमधुर गायन ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में आयोजित इस आयोजन को दर्शकों से भरपूर सराहना मिली।

