आसनसोल में एक दिवसीय विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन, उद्यमियों को मिला लाभकारी मार्गदर्शन

राष्ट्रीय कुटीर एवं लघु उद्योग मंडल एवं एमएसएमई, डीएफओ दुर्गापुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आनंदमयी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सहयोग से आसनसोल में एक दिवसीय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमियों को नवीनतम योजनाओं, ऋण सुविधाओं एवं प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक और सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्रालय के सहायक निदेशक एवं शाखा प्रभारी राजर्षि माजी, डीएफओ दुर्गापुर के सहायक निदेशक तपस रॉय, और वरिष्ठ विपणन अधिकारी पवित्र सरकार उपस्थित रहे। पवित्र सरकार ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की परियोजनाओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

विक्रेता विकास कार्यक्रम (Vendor Development Programme) के तहत ईसीएल के महाप्रबंधक राजेश कुमार पांडेय एवं एन.सी. परिदा, सेल से सी. पात्रा, डीएसपी., और पंजाब नेशनल बैंक से चंदन कुमार एवं कुंडल दुबे ने ऋण एवं बैंकिंग सुविधाओं पर जानकारी दी। उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया भी समझाई गई।

पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय वाणिज्य मंडल के अध्यक्ष एवं समाज वैज्ञानिक तपस कुमार डे ने की। उन्होंने उद्यमिता के विकास में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की महत्ता को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के दौरान ओरल एमएसएमई दिवस का प्री-सेलिब्रेशन भी किया गया। उपस्थित उद्यमियों ने इस कार्यक्रम से काफी कुछ सीखा और इसे अत्यंत उपयोगी बताया।

अंत में आनंदमयी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन डॉ. हृदय हलदर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसके साथ यह ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक आयोजन संपन्न हुआ।

आसनसोल में एक दिवसीय विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन, उद्यमियों को मिला लाभकारी मार्गदर्शन

फोटो गैलरी:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *