लायंस क्लब ऑफ कोलकाता का 69वां इंस्टॉलेशन डे भव्यता के साथ आयोजित, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की हुई शुरुआत

लायंस क्लब ऑफ कोलकाता ने अपना 69वां इंस्टॉलेशन डे बड़े ही गरिमामय वातावरण में इस्कॉन हाउस, बालीगंज सर्कुलर रोड पर मनाया। इस अवसर पर इंटरनेशनल प्रेसिडेंट लायन ए. पी. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने लायनिस्टिक ईयर 2025-26 के लिए लायन कृष्ण गोपाल केजरीवाल और उनकी टीम को शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर लायन कृष्ण गोपाल केजरीवाल ने क्लब के नए प्रेसिडेंट का पदभार संभाला, जबकि लायन मनोज कुमार अग्रवाल को सेक्रेटरी और लायन शैलेंद्र तिवारी को ट्रेजर नियुक्त किया गया। साथ ही फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट लायन उत्तम गुप्ता, सेकंड वाइस प्रेसिडेंट लायन राजेश पहाड़िया, और थर्ड वाइस प्रेसिडेंट लायन प्रदीप अग्रवाल ने भी अपनी शपथ ग्रहण की।

मुख्य अतिथि लायन ए. पी. सिंह ने अपने प्रेरणादायक अभिभाषण में “Mission 1.5” की महत्ता और सेवा भाव पर बल दिया। वहीं, गेस्ट ऑफ ऑनर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मंजू चमड़िया ने कोलकाता लायंस क्लब के समाजोपयोगी कार्यों की सराहना की।

अपने प्रथम उद्बोधन में प्रेसिडेंट लायन कृष्ण गोपाल केजरीवाल ने इस वर्ष की थीम “कनेक्ट दिल से” को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “प्रकृति और समाज से दिल से जुड़ना हमारा कर्तव्य है। धरती मां को कुछ लौटाने के लिए हम ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत कर रहे हैं।”

इस प्रेरणादायक समारोह में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन आनंद चोपड़ा, लायन बाबूलाल बंका, और लायन केदारनाथ गुप्ता ने नई टीम की सराहना करते हुए समाज के उत्थान में निरंतर योगदान देने की प्रेरणा दी। इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट लायन रमेश चोखानी ने टीम को शुभकामनाएं दीं और सहयोग का भरोसा दिलाया।

पी.आर.ओ. लायन राजेश सिंघल ने इस वर्ष की अन्य योजनाओं की जानकारी साझा की, जिनमें “अन्नपूर्णा की रसोई”, “चाय पर चर्चा”, रक्तदान शिविर, और पैनल डिस्कशन जैसे जनसेवी कार्यक्रम शामिल हैं।
पास्ट सेक्रेटरी लायन जितेंद्र रामपुरिया ने सेक्रेटेरिएट रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि सेक्रेटरी लायन मनोज कुमार अग्रवाल ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

पूरे कार्यक्रम का संचालन कुशलता से लायन दिलीप झाझरिया ने किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में पास्ट प्रेसिडेंट लायन विजय सरावगी, लायन कमल नयन जैन, लायन सुरेंद्र कुमार सांवरिया, लायन विष्णु प्रकाश गुप्ता और सक्रिय कार्यकारी सदस्य जैसे लायन कमल जैन, लायन राकेश सेठिया, लायन हेमंत गुप्ता, लायन रितेश अग्रवाल, लायन देवेंद्र बाजोरिया, और लायन प्रकाश पटवारी का सराहनीय योगदान रहा।

इस प्रेरणादायी आयोजन में करीब 200 अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक अविस्मरणीय सफलता में बदल दिया। सेवा, समाज और प्रकृति से जुड़ने की यह पहल निश्चित ही कोलकाता और देश भर के लायंस क्लबों के लिए एक प्रेरणा बनेगी।

लायंस क्लब ऑफ कोलकाता का 69वां इंस्टॉलेशन डे भव्यता के साथ आयोजित, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की हुई शुरुआत

फोटो गैलरी:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *