आधुनिक सार्वजनिक जीवन में आध्यात्मिक शिक्षाओं की प्रासंगिकता को दर्शाते हुए एक प्रतीकात्मक क्षण में, अंतरराष्ट्रीय लाइफस्टाइल मेडिसिन संस्थान के निदेशक एवं प्रसिद्ध लेखक व वेलनेस विशेषज्ञ डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल ने भारत के माननीय केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल को अपनी पुस्तक “भगवद् गीता: ए मैनुअल ऑफ़ स्ट्रेस एंड सफ़रिंग फ्री लाइफ़” भेंट की। यह कार्यक्रम शनिवार, 28 जून 2025 को कोलकाता स्थित ताज बंगाल होटल में आयोजित हुआ।
यह पुस्तक भगवद् गीता की शाश्वत शिक्षाओं की एक समकालीन व्याख्या प्रस्तुत करती है, जो दैनिक जीवन में तनाव और पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करती है। श्री मेघवाल ने पुस्तक को सादर स्वीकार किया और प्राचीन ज्ञान को आज के संदर्भ में प्रस्तुत करने के इस प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित थे, जिनमें श्री विष्णुविनोद सुरेका, श्री रतनलाल अग्रवाल, एडवोकेट किशन किल्ला एवं श्री विशाल सुरेका शामिल थे। डॉ. अग्रवाल ने गीता के संदेश की सार्वभौमिकता पर बल दिया और आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक पाठकों को आधुनिक जीवन की चुनौतियों के बीच आंतरिक शांति और स्पष्टता प्राप्त करने में प्रेरित करेगी।
