उत्तरी कोलकाता स्थित ताला फ्रेंड्स एसोसिएशन ने रविवार को शरदोत्सव 2025 के अंतर्गत अपनी 18वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन किया। दुर्गोत्सव की शुरुआत परंपरागत खूटी पूजा के साथ हुई, जिसमें कला, संस्कृति और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।
इस खास अवसर पर प्रतिष्ठित सृजन शिल्पी सात्यकी सूर, देवी रूपायन सुजन विश्वास, और सात्यकी सूर के सलाहकार कल्याण सेन बारात, साथ ही आभा संगीत एवं वास्य निर्वाण अतींद दानियारी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।
समारोह में कोलकाता नगर निगम के एमआईसी श्री अतिन घोष, वार्ड संख्या 6 की नगर प्रतिनिधि सुमन सिंह, वार्ड संख्या 3 की प्रतिनिधि देविका चक्रवर्ती, तथा वार्ड संख्या 25 के नगर प्रतिनिधि राजेश सिन्हा समेत कई अन्य विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया।
ताला फ्रेंड्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम केवल दुर्गोत्सव की शुरुआत भर नहीं, बल्कि कोलकाता की सांस्कृतिक परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया है। आयोजकों ने इस अवसर पर आगामी पूजा के लिए समुदाय के सहयोग और भागीदारी की कामना की।
