महानायक उत्तम कुमार की 45वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह: उत्तम स्मारक सम्मान से शकुंतला बरुआ होंगी सम्मानित

बंगाली सिनेमा के इतिहास में अमिट छाप छोड़ने वाले महानायक उत्तम कुमार की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन उत्तम मंच पर शाम 5 बजे से किया गया। इस अवसर पर उन्हें सांस्कृतिक जीवन में एक मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत के रूप में स्मरण किया गया। आयोजकों ने कहा, “महानायक हमारे सांस्कृतिक जीवन में एक पूजनीय मार्गदर्शक हैं। उनका योगदान और मानवीय प्रयास हमारी स्मृतियों में सदैव अमर रहेंगे।”

पिछले एक दशक से 24 जुलाई को आयोजित इस वार्षिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल महानायक को स्मरण करना है, बल्कि उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों को सामाजिक सेवा के माध्यम से आगे बढ़ाना भी है। इस वर्ष, पीयरलेस अस्पताल के सहयोग से, पर्दे के पीछे काम करने वाले हाशिए के कलाकारों को स्वास्थ्य सेवा और वित्तीय सहायता प्रदान की गई।

हर वर्ष की परंपरा के अनुसार, इस बार भी एक प्रतिष्ठित जीवित कलाकार को “उत्तम स्मारक सम्मान” से नवाज़ा गया। इस वर्ष यह सम्मान प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीमती शकुंतला बरुआ को प्रदान किया गया। इससे पहले यह प्रतिष्ठित सम्मान माधवी मुखर्जी और लिली चक्रवर्ती जैसी दिग्गज हस्तियों को मिल चुका है।

समारोह में बंगाली संगीत और अभिनय जगत की कई मशहूर हस्तियों ने अपनी प्रस्तुति देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इनमें श्रीकांत आचार्य, रूपंकर बागची, लोपामुद्रा, सैकत मित्रा, जॉय सरकार, गौरव सरकार, अरित्रा दासगुप्ता, चंद्रिका भट्टाचार्य, पौशाली भट्टाचार्य, सुजॉय भौमिक, मोनामी भट्टाचार्य, माधुरी डे, और सप्तक भट्टाचार्य शामिल थे।

इस भावनात्मक आयोजन में अभिनेता बिस्वजीत चक्रवर्ती, विश्वनाथ बसु, अनामिका साहा, और उत्तम कुमार के परिवार के सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिससे समारोह की गरिमा और भी बढ़ गई।

यह श्रद्धांजलि केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बंगाल के सांस्कृतिक गौरव को जीवित रखने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है — एक ऐसे महानायक की स्मृति में, जिन्होंने न केवल सिनेमा को समृद्ध किया, बल्कि समाज को भी नई दिशा दी।

महानायक उत्तम कुमार की 45वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह: उत्तम स्मारक सम्मान से शकुंतला बरुआ होंगी सम्मानित

फोटो गैलरी:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *