भारतीय परिवार नियोजन संघ (एफपीएआई) कोलकाता शाखा का 76वां स्थापना दिवस उल्लासपूर्वक संपन्न

भारतीय परिवार नियोजन संघ (एफपीएआई), कोलकाता शाखा का 76वां स्थापना दिवस बुधवार को शेक्सपियर सरणी स्थित नीलांबर बिल्डिंग में स्थित शाखा कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत अपराह्न 3 बजे दीप प्रज्वलन, केक काटने और इंद्र मंडल द्वारा माउथ ऑर्गन पर राष्ट्रगान की धुन बजाने के साथ हुई, जिसने कार्यक्रम को एक भावनात्मक और गरिमामय आरंभ प्रदान किया।

शाखा प्रबंधक श्री सुप्रतीप मजूमदार ने उद्घाटन भाषण में एफपीएआई की 76 वर्षों की समर्पित यात्रा, सामाजिक योगदान और वर्तमान गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कहा कि संस्था महिलाओं, युवाओं और एलजीबीटीक्यूIA+ समुदाय के स्वास्थ्य और अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध रही है।

इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई, जिनमें शामिल थे – एडीएचएस एवं डीएफडब्ल्यू के डॉ. पार्थ डे, आदित्य बिड़ला जनसेवा ट्रस्ट के सीएसआर निदेशक श्री अमित कुमार, टॉलीगंज रिस्ता गरिमा गृह की सचिव श्रीमती रंजीता सिन्हा, बीएनपी+ के अध्यक्ष श्री किशोर साव, राइट ट्रैक के निदेशक श्री अशरफ अली, भारतीय कुष्ठ रोग मिशन के सचिव श्री मार्क मलय, शेक्सपियर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी श्री शकील अहमद, आईआईएसडब्ल्यूबीएम के प्रो. अरिंदम मुखर्जी, आरजीएम न्यूज़ के मुख्य संवाददाता श्री मोइदुल इस्लाम, बंगाल ट्रांसमेन कलेक्टिव के सदस्य उज्जन सामंत एवं इंद्र मंडल, पूर्व शाखा प्रबंधक श्री शुभंकर रॉय, एफपीएआई की अध्यक्ष श्रीमती टिनी दत्ता और उपाध्यक्ष श्रीमती लीना चक्रवर्ती।

विशिष्ट अतिथियों के प्रेरणादायी वक्तव्यों के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें पूर्व कर्मचारी श्री सौरेंद्रनाथ मुखर्जी ने संगीत प्रस्तुति दी, अनिमेष हंबीर और फिरोजा बीबी गाजी ने प्रभावशाली कविता पाठ किया, तथा चंदन रॉय और राहुल डे ने आकर्षक युगल नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के समर्पित कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए डॉ. सुनील माझी, श्रावणी सामंत मुखर्जी, मलय कुमार पात्रा, माला घोष, मंजू बसु, नमिता दास, अनसूया रॉय, बिपुल चक्रवर्ती और अमरीना परवीन को पदक प्रदान किए गए।

समारोह का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें एफपीएआई के भावी कार्यों और लक्ष्यों के प्रति सभी ने पुनः अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

संकलन: शाहिद हुसैन सिद्दीकी, आरजीएम न्यूज़

भारतीय परिवार नियोजन संघ (एफपीएआई) कोलकाता शाखा का 76वां स्थापना दिवस उल्लासपूर्वक संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *