कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर उत्तर कोलकाता में भावपूर्ण आयोजन – बालकृष्ण विठ्ठल नाथ विद्यालय में हुआ भव्य कार्यक्रम

कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की ऐतिहासिक जीत की स्मृति में “कारगिल विजय दिवस” की 26वीं वर्षगांठ उत्तर कोलकाता में हर्षोल्लास और राष्ट्रभक्ति के माहौल में मनाई गई। यह आयोजन मेरा युवा भारत कोलकाता उत्तर इकाई, युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, तथा नोर्थ कोलकाता जनहित संकल्प के संयुक्त तत्वावधान में सुविख्यात बालकृष्ण विठ्ठल नाथ विद्यालय में आयोजित किया गया।

इस विशेष अवसर पर विद्यालय की कक्षा 11वीं और 12वीं के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देशभक्ति गीतों व भाषणों के माध्यम से उनके बलिदान को याद किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अतुल कुमार सिंह और मुख्य वक्ता विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्री जुगल कुमार सिंह ने छात्रों को देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता के महत्व पर प्रेरणादायी बातें बताईं।
संस्था के अध्यक्ष श्री यशवंत सिंह, सचिव श्री शैलेन्द्र मिश्रा, श्री शिव सिंह समेत कई गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और उन्होंने कारगिल युद्ध के नायकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका सुनैना, शिक्षक प्रदीप सिंह और विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने समर्पित भूमिका निभाई। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्पद अनुभव बना।

कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर उत्तर कोलकाता में भावपूर्ण आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *