पश्चिम बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (WBPDA) ने 6 अगस्त को कोलकाता के नेहरू चिल्ड्रन म्यूज़ियम में एक महत्वपूर्ण “फायर लाइसेंस रिन्युअल कैंप” का आयोजन किया। यह शिविर पश्चिम बंगाल सरकार के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पेट्रोलियम डीलरों को उनके अग्निशमन लाइसेंस के नवीनीकरण की प्रक्रिया में सहायता प्रदान करना था।
WBPDA अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंघानिया ने जानकारी दी कि इस पहल का उद्देश्य डीलरों को एक ही स्थान पर सरल और सुविधाजनक ढंग से लाइसेंस नवीनीकरण में सहायता देना है।
इस अवसर पर श्री उत्पल भद्र, आईएएस, विशेष सचिव, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार उपस्थित रहे। उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों के साथ संवाद किया और नवीनीकरण प्रक्रिया से संबंधित सवालों के उत्तर दिए।
शिविर के दौरान WBPDA के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे, जिनमें प्रमुख हैं:
-
कार्यकारी अध्यक्ष: श्री प्रसेंजित सेन
-
उपाध्यक्ष: श्री सुरजीत कोले, श्री अभिजीत हाज़रा, श्री बसंता कुमार शॉ, श्री स्वप्न कुमार साहा
-
मानद महासचिव: श्री कल्याण कुमार मन्ना
-
संयुक्त सचिव: श्री शुभदीप लाल मैत्र और श्री अनिर्बाण साहा
-
कोषाध्यक्ष: श्री अरिंदम कुमार साहा
-
सहायक सचिव: श्री अरिजित बिसई, श्री इंद्रनील डे, श्री राजेश अग्रवाल, और श्री शुभाशीष पात्र
शिविर की सफलता के लिए WBPDA के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। एसोसिएशन ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में भी ऐसे उपयोगी और सहयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

