कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रतिष्ठित समारोह में डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल को लायंस क्लब ऑफ कोलकाता मैगनेट्स की ओर से “भगवान महावीर शांति सम्मान” (Lord Mahaveer Peace Award) प्रदान किया गया।
यह सम्मान डॉ. अग्रवाल को भगवान महावीर के आदर्श—अहिंसा, करुणा, शाकाहार और निःस्वार्थ सामाजिक सेवा—के प्रचार-प्रसार में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।
कार्यक्रम में प्रख्यात सितार वादक पर्थप्रतिम रॉय (रोटरी क्लब ऑफ कसबा के सांस्कृतिक सलाहकार), आशीष बसाक (लायंस क्लब ऑफ कोलकाता मैगनेट्स के चार्टर अध्यक्ष), योगगुरु चंदन दास, शिक्षाविद प्रो. डॉ. टिन्नी दत्ता, पत्रकार पापरी दास, कवयित्री संगीता दास सहित सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ. अग्रवाल ने इसे उन सभी को समर्पित किया, जो शांति, सद्भाव और समाज के उत्थान में निरंतर कार्यरत हैं। उन्होंने वर्तमान समय में भगवान महावीर की शिक्षाओं की चिरस्थायी प्रासंगिकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और समाज में करुणा व अहिंसा के मूल्यों के व्यापक प्रसार के सामूहिक आह्वान के साथ हुआ।
