पाकापोल ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर समाजसेवा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पाकापोल ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से राजारहाट स्थित सत्यजीत राय भवन में एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं शिक्षा सामग्री वितरित की गई। साथ ही स्वतंत्रता दिवस की भावना को प्रखर करने हेतु बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया, जिसमें संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ अली गाज़ी, सम्पूर्णा इमाजिन संस्था के चेयरमैन श्री संजीव पाल, एमनेस्टी इंडिया एवं द ग्रेट इंडिया टाइम्स के सचिव श्री सुषांत सरकार, कराटे मास्टर निर्मल साहा, हबीब हुसैन, मलय दत्ता, माजिद हुसैन, कृष्णेंदु कुमार तिवारी, चंदन कुमार सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी अतिथियों को उत्तरिया, पुष्प, मानपत्र और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था ने अपने संदेश “सेवा में मानवता, विकास का समाज” को दोहराया और सभी धर्मों से ऊपर उठकर असहाय लोगों की मदद करने का संकल्प लिया।

संस्था का पंजीकृत कार्यालय उत्तर 24 परगना के राजारहाट पूर्व राजबाड़ी (सबेतला), कोलकाता-135 और कॉर्पोरेट कार्यालय पशुपति मार्केट, राजारहाट रेकजानी मोड़, कोलकाता-135 में स्थित है।

कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को और भी जीवंत कर दिया और उपस्थित दर्शकों को भावविभोर किया।

पाकापोल ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर समाजसेवा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

फोटो गैलरी:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *