स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर श्यामनगर सामाजिक कार्यकर्ता एवं मानवाधिकार संघ ने एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक नोआपाड़ा पुलिस स्टेशन में आयोजित हुआ, जहाँ कभी राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को ब्रिटिश शासन ने कैद किया था। नेताजी की स्मृति में यहां स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर संघ के सदस्य श्री शिवानंद साहा, श्री गोपाल साव, श्रीमती कृष्णा सरकार, श्रीमती पारोमिता घोष, श्री बापी सेन, श्रीमती रीना दास, श्रीमती बिभा दे सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
समारोह में नोआपाड़ा थाने के वर्तमान प्रभारी श्री राकेश शाधुकां को माला, मिठाई और उत्तरीय भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित सदस्यों ने उन्हें एक ईमानदार, सभ्य और संवेदनशील अधिकारी बताते हुए कहा कि वे निष्ठा और तटस्थता के साथ जनता की सेवा कर रहे हैं।
इसके साथ ही थाने में कार्यरत सेकंड ऑफिसर श्री बिकाश चंद्र बिस्वास और पिसी इंचार्ज श्री अपूरबो कुमार मंडल को भी सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम न केवल स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को पुनः स्मरण कराने वाला रहा, बल्कि पुलिस और समाज के बीच विश्वास व सहयोग की मिसाल भी प्रस्तुत कर गया।
