पूर्व दिगंत संतोषपुर मेट्रोपॉलिटन क्लब में अग्नि ग्रीन पावर लिमिटेड द्वारा अपने 30वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर “अग्नि डे मीट 2025” शीर्षक से एक विशेष चर्चा सत्र का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिडको के चेयरमैन श्री देबाशीस सेन, पर्यावरणविद् डॉ. साथी नंदी चक्रवर्ती और डॉ. शक्तिपद गण चौधरी उपस्थित रहे।
इस मौके पर अग्नि ग्रीन पावर लिमिटेड के चेयरमैन हिरण्मय साहा, मैनेजिंग डायरेक्टर कनक मुखोपाध्याय, डायरेक्टर अरुप कुमार महांत एवं अवन साहा, नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अयन मुखोपाध्याय समेत कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथियों को सम्मानित किया गया और कंपनी की तीन दशक की यात्रा तथा सतत ऊर्जा क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा गया।
