वीआईपी रोड, बागुईआटी स्थित एक्ज़िक्यूटिव पैलेस अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने गणेश चतुर्थी 2025 के अवसर पर इस वर्ष की थीम “वीर गणेशा – रक्षक के देवता” प्रस्तुत कर देशभक्ति और श्रद्धा का अनोखा संगम दिखाया।
लगातार पाँचवें वर्ष मनाए जा रहे इस उत्सव में, एसोसिएशन ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पंडाल में प्रदर्शित झाँकियों में आतंकियों से अपने पति को बचाने की गुहार लगाती महिला और जान बचाकर भागते आम नागरिकों के दृश्य अत्यंत मार्मिक थे, जिसने उस दर्दनाक दिन की यादें ताज़ा कर दीं।
इस आयोजन की सबसे बड़ी आकर्षण थी दो फाइटर एयरक्राफ्ट की भव्य प्रतिकृति, जो “ऑपरेशन सिंदूर” का प्रतीक बनी – भारत की वह निर्णायक जवाबी कार्रवाई, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए। यह स्थापना भारत की सैन्य शक्ति और संप्रभुता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का सशक्त संदेश देती रही।
प्रसिद्ध मूर्तिकार दीपंकर पॉल द्वारा निर्मित गणेश प्रतिमा भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस प्रतिमा में माता पार्वती बाल गणेश को आलिंगन में लिए हुए दिखीं, जो करुणा और शक्ति के अद्भुत संतुलन का प्रतीक रही। यह संदेश स्पष्ट था कि सच्चा संरक्षण प्रेम और शक्ति – दोनों से मिलकर ही संभव है।
मौके पर एसोसिएशन के सचिव श्री अंकित अग्रवाल ने कहा –
“इस वर्ष की थीम शहीदों को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है। ‘वीर गणेशा – रक्षक के देवता’ के माध्यम से हम हर आगंतुक में गर्व, साहस और देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाना चाहते थे। गणेशजी हमें याद दिलाते हैं कि शक्ति हमेशा करुणा के साथ चलनी चाहिए।”
कार्यक्रम में कॉम्प्लेक्स के सक्रिय सदस्यों – संजीव दुडानी (अध्यक्ष), अंकित अग्रवाल (सचिव), एम.पी. अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), राम अवतार अग्रवाल, मनोज बिनानी, कृष्ण अवतार अग्रवाल, आशीष टेक्रिवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, अभिषेक जैन, अमित अग्रवाल, ललित डागा, केशव बिनानी, अमन अग्रवाल, शैंकी जैन, मिथु चंदा, गौतम बसाक, बिश्वरूप बसु और अन्य अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
अपनी रचनात्मक और सामाजिक सरोकार वाली थीमों के लिए प्रसिद्ध एक्ज़िक्यूटिव पैलेस अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन, बागुईआटी रेल पोखुर रोड पर 27 अगस्त से 31 सितंबर 2025 तक गणेश उत्सव का आयोजन करेगा। इस दौरान शहरभर से श्रद्धालु और आगंतुक यहाँ आकर भक्ति, संस्कृति और देशभक्ति का अद्वितीय अनुभव प्राप्त करेंगे।
