शारदीय दुर्गोत्सव की महाअष्टमी के दिन उत्तर कोलकाता के बड़ाबाज़ार पोस्ता संलग्न 4/1ए गोनपत बागला रोड (सिंदूरी पार्क के सामने) पर तृणমূল नेता एवं समाजसेवी दिलीप संकार तथा उनकी धर्मपत्नी मंजु संकार के नेतृत्व में भव्य दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन किया गया।
यह आयोजन 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक पाँच दिनों तक चलेगा, जिसमें माँ दुर्गा की भक्तिगीत आराधना, संध्या आरती और प्रसाद वितरण का विशेष कार्यक्रम रखा गया है।
संकार परिवार के दुर्गोत्सव ने इस वर्ष अपने 23वें वर्ष में प्रवेश किया। इस अवसर पर संकार परिवार के पुत्र दया संकार, पुत्रियाँ सयेता संकार एवं प्रीति संकार ने हिन्दू धर्म की परंपरा के अनुसार नवरात्रि उत्सव को घर-घर शांति और सद्भावना का संदेश बताया।
