कैखाली श्यामबाबा कॉम्प्लेक्स रेसिडेंस कल्चरल सोसाइटी ने धूमधाम से मनाई दुर्गा पूजा

कैखाली स्थित श्यामबाबा कॉम्प्लेक्स रेसिडेंस कल्चरल सोसाइटी की ओर से इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन भव्यता और श्रद्धा के साथ किया गया। पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण और उत्सव की रौनक देखने लायक थी।

पूजा का उद्घाटन समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, जिसमें कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक अदिति मुंशी, विधाननगर के मेयर परिषद देवराज चक्रवर्ती, पार्षद सम्राट बरुआ, विनोद सुल्तानिया, और टॉलीवुड अभिनेता राजीव बोस सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। सभी अतिथियों ने आयोजकों की सराहना करते हुए उन्हें एक सफल और मंगलमय दुर्गोत्सव की शुभकामनाएं दीं।

संस्था के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि यह पूजा का दूसरा वर्ष है, और इसके प्रति निवासियों में उत्साह देखते ही बनता है। उन्होंने कहा कि पूजा का शुभारंभ महाषष्ठी के दिन बोधन से हुआ, जिसके बाद महासप्तमी को बच्चों के लिए ‘सिट एंड ड्रॉ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाअष्टमी के दिन रंग-बिरंगी रोशनियों के बीच एक विशेष डांस ट्रूप द्वारा ‘महिषासुर मर्दिनी’ की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसके बाद सोसायटी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

महानवमी पर मनोरंजन और उत्साह का संगम देखने को मिला, जब निवासियों ने डीजे रास गरबा नाइट्स में जमकर भाग लिया। वहीं विजया दशमी को महिलाओं के लिए सिंदूर खेला का आयोजन किया गया, जिसके साथ महिलाओं ने पारंपरिक धुनुची नृत्य में भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

पूजा के सफल आयोजन में समिति के अनेक सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें उपाध्यक्ष रमेश धानुका, सचिव संदीप लोहिया, संयुक्त सचिव रवि लोहिया, कोषाध्यक्ष कमल गोयनका, संयुक्त कोषाध्यक्ष सतीश पोद्दार, संयोजक सुनील चौधरी, सज्जन शर्मा, और समिति के सक्रिय सदस्य अनिल भालोटिया, प्रकाश सराफ, अनिल चौधरी, संजीव शर्मा, नारायण टिबरेवाल, प्रदीप गोयनका, तथा अनिर्बान बर्मन रॉय प्रमुख रहे।

भक्ति, संस्कृति और एकता का प्रतीक बनी कैखाली श्यामबाबा कॉम्प्लेक्स की दुर्गा पूजा ने न केवल देवी आराधना का उत्सव मनाया, बल्कि समाज में सौहार्द और सामूहिकता का सुंदर संदेश भी दिया।

कैखाली श्यामबाबा कॉम्प्लेक्स रेसिडेंस कल्चरल सोसाइटी ने धूमधाम से मनाई दुर्गा पूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *