शिक्षा तक पहुँच सुलभ बनाना: फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, मुकुल माधव फाउंडेशन और FICCI FLO कोलकाता की साइकिल वितरण पहल

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (FIL) के CSR विभाग मुकुल माधव फाउंडेशन (MMF) ने FICCI FLO कोलकाता के सहयोग से एक प्रेरणादायक साइकिल वितरण अभियान का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूली छात्राओं को शिक्षा तक आसान पहुँच प्रदान करना और गतिशीलता के माध्यम से आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और गरिमा को सशक्त बनाना है।

मुकुल माधव फाउंडेशन लंबे समय से शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत है। समान और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फाउंडेशन ने पिछले कुछ वर्षों में FICCI FLO के विभिन्न चैप्टर्स के साथ मिलकर ग्रामीण आजीविका परियोजनाओं के तहत कई प्रभावशाली कार्यक्रम संचालित किए हैं।

FICCI FLO का ग्रामीण आजीविका विभाग महिलाओं के लिए स्थायी आजीविका के अवसर सृजित करने, उनकी आर्थिक स्वतंत्रता बढ़ाने और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से FLO महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर कदम बढ़ा रहा है।

इस वर्ष की साइकिल वितरण पहल इसी साझेदारी की एक और मजबूत कड़ी है। देशभर में 300 से अधिक साइकिलें ग्रामीण छात्राओं को वितरित की जा रही हैं ताकि वे सुरक्षित रूप से स्कूल पहुँच सकें और अपनी शिक्षा गरिमा एवं आत्मविश्वास के साथ जारी रख सकें।

मुकुल माधव फाउंडेशन की प्रबंध न्यासी एवं फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड की CSR प्रमुख श्रीमती ऋतु छाब्रिया ने कहा —

“शिक्षा तक पहुँच सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी साधन है। इस पहल के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दूरी या गतिशीलता की कमी किसी भी लड़की की शिक्षा में बाधा न बने। एक साइकिल एक लड़की के जीवन की दिशा बदल सकती है – यह उसे स्कूल तक सुरक्षित, नियमित और आत्मविश्वास से पहुँचने में सक्षम बनाती है।”

इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे, जिनमें शामिल थीं —
श्रीमती तुलिका दास, अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (WBCPCR);
श्रीमती अनन्या चक्रवर्ती, सदस्य, WBCPCR;
अभिनेत्री एवं नृत्यांगना जया सील घोष;
तथा शिक्षिका एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कोनिनिका डे

FICCI FLO कोलकाता की अध्यक्षा श्रीमती निधि झुनझुनवाला ने कहा —

“FICCI FLO में हमारा उद्देश्य हमेशा महिलाओं को स्थायी पहलों के माध्यम से सशक्त बनाना रहा है। यह पहल केवल साइकिल वितरण नहीं, बल्कि आज़ादी, पहुँच और अवसर का प्रतीक है। मुकुल माधव फाउंडेशन और फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर हम आत्मविश्वासी और स्वतंत्र महिलाओं की नई पीढ़ी के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं।”

यह सहयोग शिक्षा, सशक्तिकरण और समानता के माध्यम से स्थायी सामाजिक प्रभाव उत्पन्न करने की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

शिक्षा तक पहुँच सुलभ बनाना: फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, मुकुल माधव फाउंडेशन और FICCI FLO कोलकाता की साइकिल वितरण पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *