भारत की टीम जापान में आयोजित होने वाले JSKA वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में करेगी भागीदारी

ऑल इंडिया बुड़ो शोतोकान कराटे एसोसिएशन (AIBSKA) – जापान शोतोकान कराटे एसोसिएशन (JSKA) मुख्यालय, इंडिया ने आज कोलकाता प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह घोषणा की कि भारत की आधिकारिक टीम आगामी JSKA वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 1 से 3 नवम्बर 2025 तक एहिमे प्रीफेक्चुरल बुडोकन, मात्सुयामा (जापान) में आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिहान तिर्थंकर नंदी (7वां डैन, जापान) — संस्थापक एवं निदेशक, AIBSKA–JSKA इंडिया — ने बताया कि इस वर्ष की विश्व स्तरीय चैंपियनशिप में 6 महाद्वीपों के 34 से अधिक देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। इस अवसर पर कई वरिष्ठ प्रशिक्षक, खिलाड़ी तथा खेल और मार्शल आर्ट जगत से जुड़े विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे।

शिहान नंदी ने कहा कि यह प्रतियोगिता भारत की मार्शल आर्ट यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। AIBSKA–JSKA ने दक्षिण अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और पारंपरिक कराटे-डो को बढ़ावा देते हुए साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान शिहान तिर्थंकर नंदी ने कहा —

“पिछले दो दशकों से AIBSKA ने भारत की कराटे की भावना को विश्वभर में पहुँचाया है। अब जापान — कराटे की जन्मभूमि — में प्रतिस्पर्धा करना हमारे लिए गर्व का क्षण है। हमारे खिलाड़ी देश के हर कोने से आते हैं और अनुशासन, जोश तथा भारत का परचम ऊँचा करने का अटूट सपना लेकर मैदान में उतरते हैं। इन खिलाड़ियों के माध्यम से पारंपरिक कराटे-डो की सच्ची विरासत जीवित है और नई पीढ़ी को प्रेरित करती है।”

भारत की इस टीम में कई अनुभवी और पदक विजेता खिलाड़ी शामिल हैं —
रूप्सा गुप्ता (JSKA सेंट पीटर्सबर्ग 2018 डबल सिल्वर मेडलिस्ट), सेंसेई समीर सिंह (FSKA वर्ल्ड चैंपियन 2024), सप्तर्षि मुखर्जी (IKA वर्ल्ड चैंपियनशिप अर्जेंटीना एवं JSKA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैनचेस्टर में रजत और कांस्य पदक विजेता), संजय कुमार सुब्बा (राष्ट्रीय चैम्पियन), शुभेंदु देव (अंतरराष्ट्रीय काता पदक विजेता, अलीपुरद्वार), अभिजीत सुत्रधर (राष्ट्रीय चैम्पियन, कूचबिहार) तथा युवा प्रतिभाएँ — बोंपू कार्लो, श्रेया गोगोई, श्री कुमारन सेंथिल कुमार और समृद्ध अग्रवाल, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

टीम की विविधता में एक विशेष नाम है — सेलथुराई गणेशलिंगम, जो 70 वर्ष से अधिक आयु के एक भारतीय मूल के प्रशिक्षक हैं और वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम में रहते हैं। वे भी इस बार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो इस संघ की वैश्विक एकता और कराटे भावना का प्रतीक है।

भारत की यह टीम विश्व मंच पर देश के गौरव को एक बार फिर ऊँचा उठाने के लिए तैयार है।

भारत की टीम जापान में आयोजित होने वाले JSKA वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में करेगी भागीदारी

फोटो गैलरी:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *