रोटरी क्लब ऑफ क़लकत्ता समैरिटेंस ने हाल ही में बाँकुड़ा में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवॉर्ड्स (RYLA) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
6 से 8 नवंबर 2025 तक यह तीन दिवसीय संहति RYLA कार्यक्रम विवेकानंद शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय, बाँकुड़ा में आयोजित हुआ। इस आयोजन में नेतृत्व प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास और सामाजिक जागरूकता से जुड़ी एक सुव्यवस्थित श्रृंखला शामिल थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटन सत्र से हुआ, जिसमें ध्वजारोहण, विशिष्ट अतिथियों के संबोधन, प्रतिभागियों के लिए परिचयात्मक ओरिएंटेशन तथा एक इंटरैक्टिव आइस-ब्रेकर सत्र शामिल थे। पहले दिन के शेष सत्रों में नेतृत्व सिद्धांत एवं मूल्य, संप्रेषण कौशल एवं सार्वजनिक वक्तृत्व कला, समस्या समाधान तथा शांति स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
दूसरे दिन की गतिविधियों में शैक्षणिक एवं सहभागितापूर्ण सत्रों का मिश्रण रहा, जिसमें सामाजिक न्याय एवं एडवोकेसी, नेतृत्व, जीवन लक्ष्य निर्धारण एवं उद्देश्य, थैलेसीमिया जागरूकता तथा टीम बिल्डिंग पर विशेष ध्यान दिया गया।
इस अवसर पर जिला गवर्नर रोटेरियन डॉ. रामेंदु होम चौधुरी ने थैलेसीमिया, स्वास्थ्य सेवा, स्वस्थ भोजन आदतें और जीवन में अनुशासन पर अत्यंत मूल्यवान सत्र का संचालन किया।
प्रतिभागियों ने कला, एक्सटेम्पोर भाषण, स्किट प्रस्तुति और टैलेंट हंट जैसी रचनात्मक एवं प्रतियोगी श्रेणियों में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे टीम वर्क और अभिव्यक्ति को बढ़ावा मिला।
कार्यक्रम के अंतिम दिन विविधता, समानता एवं समावेशन, मानसिक स्वास्थ्य और सामुदायिक सेवा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में डॉ. चित्रा मंडल ने विशेष रूप से छात्राओं की भागीदारी और उनके नेतृत्व विकास के महत्व पर प्रकाश डाला।
तीन दिनों तक चले इस प्रेरणादायी आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता को निखारा, बल्कि उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सामुदायिक संवेदनशीलता की दिशा में भी प्रोत्साहित किया।

