एमिटी यूनिवर्सिटी कोलकाता ने कॉन्वोकेशन 2025 शानदार तरीके से आयोजित किया; 2000 से अधिक ग्रेजुएट्स सम्मानित

एमिटी यूनिवर्सिटी कोलकाता ने 19 नवंबर को बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में अपने बहुप्रतीक्षित कॉन्वोकेशन 2025 का सफल आयोजन किया। समारोह में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टोरल प्रोग्राम्स के लगभग 2000 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम ने एमिटी की एकेडमिक उत्कृष्टता, लीडरशिप डेवलपमेंट तथा ग्लोबल रेडीनेस के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर प्रतिष्ठित श्री बलजीत शास्त्री अवॉर्ड 23 छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया, जिन्हें पारंपरिक और मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह में माननीय चांसलर डॉ. अतुल चौहान, माननीय वाइस-चांसलर डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव और माननीय सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट श्री यू. रामचंद्रन उपस्थित रहे। इस वर्ष दो प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट लीडर्स—श्री संजीव कृष्ण (चेयरपर्सन, PwC इंडिया) और श्री राहुल एल. कनोडिया (वाइस चेयरमैन एवं CEO, डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड) को ऑनरेरी डॉक्टरेट डिग्री से सम्मानित किया गया।

अपने प्रेरक संबोधन में चांसलर डॉ. अतुल चौहान ने ग्रेजुएट्स के साहस और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा,
“कॉन्वोकेशन एक याद दिलाता है कि बेहतरीन काम को हमदर्दी और मकसद के साथ करना चाहिए। एमिटी के ग्रेजुएट्स ने बार-बार दिखाया है कि वे समझदारी और ईमानदारी दोनों से लीड कर सकते हैं।”
उन्होंने शैक्षणिक उत्कृष्टता और नेतृत्व के साथ मजबूत मानवीय मूल्यों के समन्वय पर बल दिया।

वाइस-चांसलर डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के रूपांतरणकारी सफ़र की सराहना करते हुए कहा कि एमिटी के ग्रेजुएट्स केवल डिग्री नहीं, बल्कि स्किल डेवलपमेंट, इनोवेशन, नेतृत्व और रिसर्च की गहरी समझ के साथ आगे बढ़ते हैं, जो उन्हें बदलती दुनिया में सफलता के लिए तैयार बनाती है।

सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट श्री यू. रामचंद्रन ने कहा कि एमिटी के ग्रेजुएट्स की वास्तविक सफलता उनके द्वारा समाज में मूल्य-आधारित इनोवेशन और सकारात्मक योगदान देने की क्षमता में निहित है।

ऑनरेरी डॉक्टरेट प्राप्त करते हुए, PwC इंडिया के चेयरपर्सन श्री संजीव कृष्ण ने विद्यार्थियों को मकसद वाली लीडरशिप अपनाने तथा टेक्नोलॉजिकल स्किल्स के साथ समाज और इकोसिस्टम को जोड़ने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया।

वहीं, श्री राहुल एल. कनोडिया ने टेक्नोलॉजी और इंसानियत के बढ़ते मेल को भविष्य की सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वही आगे बढ़ेगा जो इमोशनल इंटेलिजेंस को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर अपने बिज़नेस मॉडल में लागू करेगा।

कॉन्वोकेशन में एमिटी के वैश्विक और समावेशी मूल्यों को प्रदर्शित करते हुए भारत के विभिन्न राज्यों और कई देशों के विद्यार्थियों की भागीदारी ने कार्यक्रम को बहुसांस्कृतिक रंग प्रदान किया। विश्वविद्यालय ने सभी को साथ लेकर चलने, पारस्परिक सम्मान और क्रॉस-कल्चरल समझ को बढ़ावा देने वाले वातावरण को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया।

एमिटी यूनिवर्सिटी कोलकाता ने कॉन्वोकेशन 2025 शानदार तरीके से आयोजित किया; 2000 से अधिक ग्रेजुएट्स सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *