राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर प्रज्ञान फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल को लायंस क्लब ऑफ कोलकाता मैग्नेट्स द्वारा प्रतिष्ठित योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्राकृतिक उपचार, योग साधना और सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए यह सम्मान विशेष रूप से प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। डॉ. ए. पी. मौर्य, सनातन महाकुद, डॉ. मधुरिमा दासगुप्ता, एडवोकेट प्रो. बसु देव अग्रवाल, डॉ. ए. एस. सीमा सिंह, आशिष बसाक, पार्थ प्रतिम बोस और एडवोकेट सौरव चौधरी ने संयुक्त रूप से डॉ. अग्रवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया।
योग, प्राकृतिक चिकित्सा और सतत स्वास्थ्य प्रथाओं को जन-जन तक पहुंचाने में डॉ. अग्रवाल की सक्रिय भूमिका और वर्षों की निस्वार्थ सेवा ने समाज में जागरूकता और स्वास्थ्य-संवर्धन की दिशा में प्रभावशाली बदलाव लाए हैं। भारतीय पारंपरिक उपचार पद्धतियों को आधुनिक जीवनशैली के साथ समन्वित करने के उनके प्रयास इस सम्मान को और भी अर्थपूर्ण बनाते हैं।

