पणजी, गोवा में गुरुवार को 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2025 का भव्य आगाज़ हुआ। रंगारंग उद्घाटन समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक झलकियों और आकर्षक झाँकियों ने समाँ बाँध दिया।
परंपरा से हटकर, गोवा के राज्यपाल पसुपति अशोक गजपति राजू और मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने तुलसी के पौधे को जल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जो पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक था।
इस वर्ष समारोह की विशेष आकर्षण रही ऐतिहासिक कार्निवल-शैली की शोभायात्रा, जिसमें कई प्रोडक्शन हाउसों ने सिनेमा-प्रेरित मनमोहक झाँकियाँ प्रस्तुत कीं। नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NFDC) ने अपने 50 वर्ष पूरे होने पर जाने भी दो यारों, द लंचबॉक्स, सलाम मुंबई सहित कई प्रतिष्ठित फिल्मों के पोस्टरों से सजी रंगीन झाँकी पेश की। महावतार नरसिंह पर आधारित खूबसूरत झाँकी भी सभी के आकर्षण का केंद्र बनी।
मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने गोवा को तेजी से उभरते फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में रेखांकित करते हुए कहा, “गोवा भारत का सबसे पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन है।” उन्होंने राज्य की विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन उद्योग और फिल्म निर्माताओं के लिए अनुकूल नीतियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि फिल्म फाइनेंस स्कीम और सिंगल-विंडो क्लीयरेंस जैसी सुधारात्मक पहल ने गोवा की वैश्विक पहचान को और मजबूत किया है।
सावंत ने आगे कहा, “भारत इस क्रिएटिविटी रिवॉल्यूशन के अग्रणी स्थान पर है और IFFI भारतीय प्रतिभा और वैश्विक संभावनाओं के बीच सेतु बना हुआ है। यह वह मंच है जहाँ भारतीय क्रिएटर्स, निर्माता और कहानीकार दुनिया से जुड़ते हैं।”
राज्यपाल पसुपति अशोक गजपति राजू, जो पहली बार IFFI का हिस्सा बने, ने इस आयोजन की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 84 देशों की 270 फिल्मों का चयन किया गया है। साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के योगदान को भी याद किया, जिनके प्रयासों से IFFI गोवा का स्थायी आयोजन बना।
राज्यपाल ने कहा, “इस वर्ष महोत्सव में 84 देशों की 270 फिल्मों का संगम है, जो विश्व सिनेमा, भारतीय सिनेमा और उभरती प्रतिभाओं का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है। IFFI रचनात्मक आदान-प्रदान और सिनेमा उत्कृष्टता का महत्वपूर्ण मंच बना हुआ है।”
उद्घाटन समारोह में उद्घाटन फिल्म द ब्लू ट्रेल का प्रदर्शन भी किया गया, जिसे ब्राज़ीलियाई निर्देशक गेब्रियल मसकारो ने निर्देशित किया है। यह फिल्म बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीत चुकी है।
IFFI 2025 का आयोजन 28 नवंबर तक जारी रहेगा और उसी दिन भव्य समापन समारोह के साथ इसका समापन होगा। वहीं, वेव्स फिल्म बाजार, जिसका उद्घाटन 20 नवंबर को हुआ था, 24 नवंबर को संपन्न होगा।

