ग्रीनलाइफ इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (GIBL) ने मंदारमणि स्थित सी-स्टार रिज़ॉर्ट में “GIBL लीडरशिप समिट 2025” का सफल आयोजन किया। यह समिट 6 दिसंबर, शनिवार को दिनभर चला। इसमें नेशनल इंश्योरेंस, जेनरली सेंट्रल, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और टाटा AIG जैसी अग्रणी बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ उभरते सलाहकारों और उद्योग जगत के पेशेवरों की बड़ी उपस्थिति देखी गई। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2030 तक देश में 1 लाख “इंस्युप्रेन्योर” तैयार करने का रोडमैप घोषित किया गया।
समिट का मुख्य आकर्षण था—GIBL के संस्थापक एवं निदेशक श्री सुबीर मुखर्जी द्वारा कंपनी की दूरदर्शी योजना “विजन 2030” का अनावरण। इस लक्ष्य के अंतर्गत GIBL भारत के 19,522 पिन कोड में एक लाख कुशल InsuPreneurs विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल युवाओं को स्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करने और बीमा कवरेज को देशभर में सुदृढ़ कर वित्तीय समावेशन को गति देने का महत्वपूर्ण कदम है।
अपने संबोधन में श्री मुखर्जी ने कहा—
“भारत अभी बीमा उद्योग के स्वर्णयुग में प्रवेश कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि एक लाख युवा स्वतंत्र InsuPreneurs बनें—जो न केवल अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे, बल्कि समाज को सुरक्षा प्रदान कर देश की वित्तीय सुरक्षा संरचना को भी मजबूत करेंगे।”
समिट में उपस्थित विभिन्न बीमा कंपनियों के अधिकारियों ने भारत में जीवन, स्वास्थ्य, मोटर तथा SME इंश्योरेंस की बढ़ती मांग पर मूल्यवान विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि तेजी से बढ़ते डिजिटलीकरण, जागरूकता और वितरण चैनलों के विस्तार से युवाओं के लिए करियर के नए अवसरों का सृजन हो रहा है।
अनुस्ठान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए, वहीं उच्च प्रदर्शन करने वाले सलाहकारों को विशेष सम्मान और पुरस्कार प्रदान किए गए।
इवेंट होस्ट के रूप में लोकप्रिय अभिनेत्री परिजात चक्रवर्ती मौजूद रहीं, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।
“विजन 2030” के माध्यम से GIBL, टेक्नोलॉजी, प्रशिक्षण और अग्रणी बीमा कंपनियों के साथ साझेदारी के जरिए टियर-2, टियर-3 और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पहुंच मजबूत कर देश का सबसे मजबूत सलाहकार इकोसिस्टम स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है।
GIBL के बारे में:
ग्रीनलाइफ इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (GIBL) एक IRDAI-लाइसेंस प्राप्त बीमा ब्रोकिंग कंपनी है, जो जीवन, स्वास्थ्य, मोटर और जनरल इंश्योरेंस के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करती है। तेजी से विस्तार करते एजेंट नेटवर्क और मजबूत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, GIBL देश का प्रमुख फिजिटल (Phygital) बीमा वितरण प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।

