साइना नेहवाल करेंगी कोलकाता में 7वें ‘एकल रन’ का उद्घाटन

एफटीएस यूवा—फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी (FTS) की युवा इकाई—ने आज घोषणा की कि उसका प्रतिष्ठित वार्षिक आयोजन ‘एकल रन’ का 7वां संस्करण आगामी 4 जनवरी 2026 को कोलकाता के गोडरेज वाटरसाइड में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष कार्यक्रम का उद्घाटन भारत की मशहूर बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल करेंगी। 24 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिताबों की विजेता साइना ने 2012 लंदन ओलंपिक में इतिहास रचकर भारत के लिए बैडमिंटन का पहला ओलंपिक पदक जीता था।

हर वर्ष हजारों फिटनेस प्रेमियों को आकर्षित करने वाला ‘एकल रन’ स्वास्थ्य, सामुदायिक भागीदारी और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य पूरे देश में ग्रामीण और जनजातीय बच्चों की शिक्षा को एकल विद्यालय कार्यक्रम के माध्यम से समर्थन प्रदान करना है।
इस वर्ष प्रतिभागियों के लिए 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी के ‘फन रन’ सहित विभिन्न दौड़ श्रेणियाँ उपलब्ध होंगी, जिनमें हर आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकेंगे।

एफटीएस यूवा कोलकाता चैप्टर के अध्यक्ष रिषभ सरावगी ने मीडिया से कहा,
“7वें एकल रन के उद्घाटन के लिए साइना नेहवाल जैसी विश्वस्तरीय खिलाड़ी का उपस्थित होना हमारे लिए गर्व की बात है। उनकी उपलब्धियाँ, संघर्ष और उत्कृष्टता इस कार्यक्रम की भावना को मजबूत करती हैं। यह आयोजन फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीण बच्चों की शिक्षा हेतु महत्वपूर्ण योगदान देता है।”

इस अवसर पर एकल रन के राष्ट्रीय समन्वयक गौरव बागला ने कहा,
“एकल रन सिर्फ मैराथन नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत के उज्ज्वल भविष्य की ओर सामूहिक कदम है। साइना नेहवाल का इस संस्करण से जुड़ना प्रतिभागियों के लिए बड़ी प्रेरणा है और हमारे शिक्षा-केन्द्रित मिशन को और भी बल देता है।”

‘एकल रन’ वर्षो से ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों के बच्चों की शिक्षा के लिए समर्थन जुटाने का प्रमुख माध्यम रहा है। यह आयोजन समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाकर शिक्षा और सशक्तिकरण के मिशन को आगे बढ़ाता है।

एफटीएस के बारे में:
फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी (FTS) एक गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी स्वयंसेवी संगठन है जो वंचित ग्रामीण बच्चों के समग्र विकास और शिक्षा के लिए कार्यरत है। वर्तमान में यह संगठन पूरे भारत में 49,203 एकल विद्यालय (One Teacher Schools) संचालित कर रहा है, जहाँ 15,19,721 बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है। देशभर के 37 चैप्टरों से संचालित FTS का मुख्यालय कोलकाता में स्थित है। संगठन को 2017 में प्रतिष्ठित गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जो पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किया गया था।

साइना नेहवाल करेंगी कोलकाता में 7वें ‘एकल रन’ का उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *