
“पश्चिम बंगाल अग्रहरि वैश्य समाज” और “पश्चिम बंगाल युवा अग्रहरि समाज” के संयुक्त तत्वावधान में आज “शपथ ग्रहण समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। यह समारोह कोलकाता के डनलप मोड़ स्थित रिलायंस बैंक्वेट हॉल में शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित हुआ।
समारोह में फूलबागान अग्रहरि सेवा समिति के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज सेवा और संगठन की एकता के प्रति शपथ ली। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के नवयुवकों को एक मंच पर लाकर समाजहित में एकजुट करना और अग्रहरि वैश्य समाज को और अधिक संगठित एवं सशक्त बनाना था।
समारोह में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:
-
अध्यक्ष: श्री मृगांक अग्रहरि
-
महामंत्री: श्री अशाक अग्रहरि
-
कोषाध्यक्ष: श्री बब्लू अग्रहरि
-
वरिष्ठ अध्यक्ष: श्री शिवकुमार अग्रहरि
-
मीडिया प्रहरी: श्री सुदर्शन अग्रहरि
-
युवा अध्यक्ष: श्री प्रिंस अग्रहरि
-
महामंगली: श्री अमित अग्रहरि
-
युवा कोषाध्यक्ष: श्री आशीष अग्रहरि
समारोह के दौरान वक्ताओं ने समाज की एकता, सहयोग और सेवा की भावना को उजागर किया। मंच से यह आह्वान किया गया कि “सभी युवाओं को एकजुट होकर समाज के लिए आगे आना चाहिए।”
सभी उपस्थितजनों को समाज के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई गई:
“आओ हम सब मिलकर चलें, सफलता का गौरव बनें।”
समारोह में अग्रहरि वैश्य समाज के अनेक सम्मानित व्यक्ति, वरिष्ठ जन, और युवा वर्ग की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिससे आयोजन को अभूतपूर्व सफलता मिली।
– पश्चिम बंगाल अग्रहरि वैश्य समाज की ओर से एकता और सेवा का संदेश –