कोलकाता के प्रमिस सेंटर ऑफ एजुकेशन के तत्वावधान में “सर्व बंगाल अंक एवं ब्रेन स्किल प्रतियोगिता” का सफल आयोजन किया गया। Indian Abacus द्वारा समर्थित इस विशेष प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का नेतृत्व केंद्र की निदेशिका, प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं विश्वप्रसिद्ध उद्यमी डॉ. सोमा गुहा ने किया।
कार्यक्रम में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कई विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया था। इनमें विश्वप्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट एवं टॉलीवुड–बॉलीवुड अभिनेता अभिजीत घोष, अभिनेता–निर्देशक एवं पटकथाकार रिक जॉयसवाल, तथा Indian Abacus की प्रशिक्षक अनिंदिता चक्रवर्ती प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आयोजकों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अभिजीत घोष ने मौके पर अपनी अद्भुत पेंसिल स्केचिंग कला का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डॉ. सोमा गुहा, जिन्हें बेस्ट वुमन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड (दुबई), बेस्ट बिजनेस एक्सीलेंस अवॉर्ड, और बेस्ट मेंटर इन सॉफ्ट स्किल्स जैसे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं, ने अपने संबोधन में कहा—
“बच्चों का विकास केवल गणित या पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं होना चाहिए; उन्हें व्यावहारिक जीवन में भी सक्षम बनाना आवश्यक है।”
उन्होंने बताया कि प्रमिस सेंटर ऑफ एजुकेशन की कई शाखाएँ हैं, किंतु समस्त गतिविधियों का संचालन लेक गार्डन शाखा से किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अभिभावकों और विद्यार्थियों ने आयोजन से अपनी पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की।
